Recent Tube

header ads

जौनपुर:पति सास ससुर सहित आठ के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज।Don News Express

अजोसी गांव में सन्दिग्ध स्थिति में विवाहिता की जलकर हुई थी मौत,
सिकरारा संवाद। थाना क्षेत्र के अजोसी गांव में विवाहिता की सन्दिग्ध स्थिति में जलकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर मृतका के पति ससुर सहित आठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।उक्त गांव के ओमप्रकाश गौतम की तेईसवर्षीय पत्नी कविता उर्फ प्रीति की बुधवार दोपहर घर के कमरे में सन्दिग्ध स्थिति में जलकर मौत हो गई थी। मायके वालों को सूचना मिली तो वे उक्त गांव और  सिकरारा थाने पर पहुँचकर  ससुराल वालों पर दहेज के लिए जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए हंगामा किये। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिलाअस्पताल के मर्चरी में रखवाया दूसरे दिन पोस्टमार्टम को भेज दिया।देर रात मृतका के पिता योगेंद्र प्रसाद गौतम की तहरीर पर पुलिस ने पति ओमप्रकाश,ससुर रामचंद्र,सास ननद सहित आठ के विरुद्ध धारा 498ए,304बी,व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश में लग गई।

Post a Comment

0 Comments