स्वर्गीय योगी देवनाथ हमेशा याद किए जाएंगे- एमएलसी विद्यासागर सोनकर
गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल थे स्वर्गीय योगी देवनाथ- एमएलसी बासुदेव यादव
जौनपुर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में जौनपुर के महंत संत स्वर्गीय योगी देवनाथ के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कंचन सिंह एवं मुख्य अतिथि के रूप में विद्यासागर सोनकर सदस्य विधान परिषद एवं बासुदेव यादव सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश रहे इस मौके पर योगी देवनाथ के स्मृति पर मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष एवं प्राचार्य मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज डॉ अब्दुल कादिर खान ने पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि सभा में आए हुए सभी अतिथियों का प्राचार्य मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज डॉ अब्दुल कादिर खान ने बुके देकर स्वागत किया मुख्य अतिथि विद्यासागर सोनकर ने कहा कि योगी देवनाथ जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता था जिससे हर मुसीबत का सामना आसानी से एवं निडरता से किया जाता था आज उनकी कमी से मेरा मन काफी दुःखी कर दिया है और उनके आदर्शों का पालन हमेशा मैं अपने जीवन में करता रहूंगा सदस्य विधान परिषद वासुदेव यादव ने कहा समाज में अनेकों लोग अपने जीवन के व्यतीत करने के लिए ही अपना जीवन जीते हैं लेकिन योगी देवनाथ जी ने हमेशा लोगों को अच्छी सीख एवं हमेशा आशीर्वाद देने का कार्य किया था सिराजे हिंद जौनपुर की गंगा जमुनी तहजीब की एक अहम मिसाल भी रहे स्वर्गीय योगी देवनाथ आज उनकी श्रद्धांजलि सभा में मन बहुत दुखी है और उनको हमेशा याद किया जाएगा मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ कादिर खान ने कहा योगी नाथ जी एक अभिभावक की तरह कार्य करते थे और हमेशा जीवन में हर रास्तों पर अपनी राय दिया करते थे हमेशा योगी देवनाथ आशीर्वाद दिया करते थे जिससे मैं गर्व महसूस करता था आज उनकी कमी मेरे मन को दुखी कर रही है मै उनके बताए हुए सिद्धांत एवं आदर्शों को हमेशा अपने जीवन में अदा करूंगा इस मौके पर प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान, श्याम मोहन अग्रवाल डॉ शहनवाज खान, डॉ कमरूद्दीन शेख डॉ शाहिदा परवीन, डॉ प्रेमलता गिरी,डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ अब्दुल हलीम हाशमी,सुशील सिंह, सलमान, अहमद अब्बास खान, मोहम्मद आमिर इत्यादि छात्र-छात्राएं मौजूद है कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय विक्रम ने किया
0 Comments