सरकार से आमने-सामने करने को तैयार हैं कर्मचारीः राकेश श्रीवास्तव
जौनपुर। केन्द्रीय श्रम संगठनों, औद्योगिक फेडरेशनों व कर्मचारी संगठनों का देशव्यापी आम हड़ताल जनपद में गुरूवार को पूरी तरह सफल रहा। कर्मचारी संगठनों व केंद्रीय श्रम संगठनों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी कार्यालय पर दिन में 11 बजे से 2 बजे तक धरना दिया। धरने में कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन भी किया गया। सभा में कर्मचारी नेताओं ने सरकार की जनविरोधी, कर्मचारी व मजदूर विरोधी नीतियों की भर्त्सना की। साथ ही आगे भी इससे ज्यादा बड़े संघर्ष का ऐलान किया। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह, जय प्रकाश सिंह, विजय प्रताप सिंह, प्रवीण शुक्ला सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया जहां श्रमिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा। वहीं संजय चौधरी, आरपी सिंह, कल्लू, इं. बेचन सिंह, मीना यादव, सीबी सिंह, अच्छे लाल पाल, यूपीएमएसआरए के अजय चौरसिया, सरिता सिंह, प्रेमधर उपाध्याय, निखिलेश सिंह, इंद्रजीत पाल आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। सभा व धरने का संयुक्त अध्यक्षता संजय सिंह, सीबी सिंह, प्रेमधर उपाध्याय, सरिता सिंह, अजय चौरसिया व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने किया। संचालन की भूमिका यूपीएमएसआर के प्रदेश मंत्री नीरज श्रीवास्तव ने निभायी। अन्त में राष्ट्रपति व राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। अन्त में कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि सरकार के एस्मा लगाने पर भी आज की हड़ताल पूरी तरह से जनपद जौनपुर में सफल लिखी। उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी संयुक्त आंदोलन केन्द्रीय श्रम संगठनों और कर्मचारी संगठनों द्वारा तय किया जाएगा, वह जनपद जौनपुर में पूरी तरह लागू होगा और सफल होगा।
0 Comments