कम्बल समेत खाद्य सामग्री मिलते ही खिले गरीबो के चेहरे
हमेशा गरीबो की मदद के लिए तैयार रहने वाले समाज सेवी दिलीप राय बलवानी आज भारत में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा. क्योंकि इस दिन को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है। साल 1949 में 26 नवंबर ही वो खास दिन था जिस दिन हमारी संविधान सभा ने संविधान को अंगीकार किया था। हालांकि इसे लागू 26 जनवरी 1950 को किया गया लेकिन कानून के बनने के बाद ही कुछ एक्ट्स को लागू कर दिया गया था। संविधान दिवस के मौके पर एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए दर्जनों मुसहरो, धरिकारो व अन्य निर्धन लोगो को आटा,चावल,दाल,तेल समेत अन्य खाद्य सामग्री,कम्बल और मास्क बाटा। राहत सामग्री मिलते ही गरीबो के चेहरे खिल उठे। सभी ने बलवानी की तारीफ करते हुए कहा कि मातारानी इसी तरह से बलवानी को सक्षम बनाये रखे जिससे हम गरीबो का भला हो सके। इस मौके पर दिलीप राय ने बताया कि
उन्होने आगे कहा कि बाबा साहब का कहना था जब तक गरीबो के चेहरे पर मुश्कान नही आयेगी तब तक भारत खुशहाल नही हो सकता है।
0 Comments