सरकार के नियमों का क्रियान्वयन जनप्रतिनिधियों का दायित्व-सीमा द्विवेदी
जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा राज्यसभा सदस्य का सम्मान समारोह आयोजित
सीमा द्विवेदी की योग्यता का सही आकलन शीर्ष नेतृत्व ने किया-कृपाशंकर
अधिकारी सही ढंग से करें कार्य तो व्यवस्था हो सकती है ठीक-डॉ हरेंद्र
जौनपुर।जिस पद को पाने के लिये लोग करोड़ो अरबों खर्च करके टिकट खरीदते हैं उस राज्यसभा सांसद के प्रत्याशी के लिये जब मुझे सूचना हुई तो मैं मल्हनी में उपचुनाव के प्रचार में जुटी हुई थी।ऐसी है हमारी भारतीय जनता पार्टी,जो अपने जमीनी कार्यकर्ताओ के कार्यो के आंकलन के अनुसार उन्हें सम्मान देती है।उक्त बातें नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित पत्रकार संघ भवन में जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहीं।
उन्होंने कहा कि अभी तक गड़वारा से चुनाव जीत कर केवल अपने क्षेत्र तक ही सेवा करने का अवसर मिला था अब यह पद मिलने से पूरे जनपद की सेवा करने का जो सौभाग्य मिला है उसे पूरे मनोयोग से पूरा करूँगी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि सीमा जी के अंदर कार्य करवाने की जो क्षमता है वह सभी मे नही होती है।मैं सीमा द्विवेदी को राज्यसभा सांसद भेजने के लिये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेडा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरी भाजपा को साधुवाद देना चाहता हूँ जो उन्होंने अपनी इस जमीनी नेता को राज्यसभा के लिये चुना।उन्होंने जौनपुर पत्रकार संघ को इस सम्मान समारोह के आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।इसी क्रम में भाजपा के प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा परिवार वाद की पार्टी नही है,पार्टी ने सीमा द्विवेदी को राज्यसभा भेजकर पूरे जौनपुर को सम्मानित किया है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पत्रकार बन्धुओं के लिये जितना कार्य किया है वह किसी पार्टी की सरकार ने नही किया है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष जफराबाद विधायक हरेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्य करने का तरीका, अपने जमीनी कार्यकर्ताओं के प्रति लगाव ही इसे दूसरी पार्टियों से अलग करता है।मैं पार्टी के समस्त पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं।इसी क्रम में जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह ने कहा कि वर्तमान में जनपद में ऐसे अधिकारियों की संख्या अधिक हो गयी है जो सरकारी योजनाओं का बंटा धार करने पर लगे हैं, पत्रकार लगातार समाचार छाप रहे लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है,सीमा द्विवेदी को राज्यसभा सांसद के रूप में जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन करते हुये उन्हे माँ दुर्गा के रूप में आकर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को सबक सिखाना होगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन जौनपुर पत्रकार संघ के महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी ने किया।समारोह में पत्रकार संघ के लोलरक दुबे,रामदयाल द्विवेदी, अर्जुन शर्मा,भारतेंदु मिश्र,राजेश मौर्य,राजीव पाठक,शशिराज सिन्हा,अखिलेश द्विवेदी अकेला,डॉ मनोज वत्स,वीरेंद्र शुक्ल,लोकेश सिंह,लोकेश यादव,ऋषि सिंह,रविन्द्र प्रताप सिंह,राजवीर सिंह,रत्नाकर सिंह,डॉ समर बहादुर सिंह,डॉ राजीव प्रकाश सिंह, डी सी एफ के चैयरमैन धनंजय सिंह समेत भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
0 Comments