Recent Tube

header ads

तस्करी को ले जाए जा रहे 11 गोवंश बरामद,तीन तस्कर गिरफ्तार।Don News Express

तस्करी को ले जाए जा रहे 11 गोवंश बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार



खेतासराय 
क्षेत्र के रानीमऊ के पास गूजरताल के किनारे रविवार की शाम वध हेतु गोवंश ले जाने की तैयारी कर रहे तीन पशु तस्करों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मौके से 11 गोवंश समेत दो वाहन बरामद हुए। तीनों तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि रविवार की शाम साढ़े चार बजे उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि रानीमऊ गांव के पास गूजरताल के किनारे पशु तस्कर गोवंश को वध के लिए इकट्ठा कर रहे हैंं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम ताजीम  निवासी रानीमऊ, अली रजा निवासी लेदरही और कयामुद्दीन अहमद  निवासी लेदरही बताया। मौके से एक पिकअप व एक मार्शल कमाण्डर के साथ 11 गोवंश बरामद हुए  जिसमें एक गाय और 10 बछड़े शामिल हैं।
बरामद सभी गोवंश को लखमापुर स्थित गौशाला में सुपुर्द कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया। पकड़े गए तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरिशंकर यादव, अरुण पाण्डेय, हेड कांस्टेबल महंगू यादव, अनन्त कुमार, अखिलेश मौर्य आदि कांस्टेबल रहे।

Post a Comment

0 Comments