Recent Tube

header ads

अंतर्राष्ट्रीय कार्टून प्रतियोगिता में भारत की खुशी बरनवाल सबसे युवा प्रतियोगी।Don News Express

अंतर्राष्ट्रीय कार्टून प्रतियोगिता में भारत की खुशी बरनवाल सबसे युवा प्रतियोगी

वाराणसी:  इटली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कार्टून प्रतियोगिता में जेएमएस इंग्लिश अकादमी, दानगंज, वाराणसी की छात्रा खुशी बरनवाल भारत की सबसे युवा प्रतियोगी के रूप में शिरकत की है। मेकिंग मिस्टेक, वन लर्न , विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में दुनिया के 57 देशों के 347 कार्टूनिस्ट ने भाग लिया। जेएमएस इंग्लिश अकादमी के प्रबंधक तथा ब्लाक प्रमुख श्री सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि यह पूरे देश के लिए गौरव की बात है।भारत की एकमात्र प्रतियोगी के रूप में खुशी बरनवाल को इस प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिला। खुशी बरनवाल सातवीं की छात्रा है। उसके बनाए गए कार्टून हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। स्कूल के चेयरमैन श्री जितेंद्र यादव के मुताबिक खुशी बरनवाल आने वाले दिनों में कार्टून की दुनिया भारत का नाम रोशन करेगी।

Post a Comment

0 Comments