समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर पार्टी के मछलीशहर के पूर्व सांसद सी एन सिंह की असामयिक निधन पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव की अध्यक्षता में सुबह 12 बजे शोक सभा आयोजित हुई।
जैसे ही जनपद में पूर्व सांसद के निधन की खबर आई ज़िले में शोक की लहर दौड़ गई, विशेष रूप से सपाईयों ने शोक जताकर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की ।
शोकसभा में जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने पूर्व सांसद सी एन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सांसद सी एन सिंह के साथ कार्य करने का मौका मिला वो सदैव समाजवादी विचारधारा की लड़ाई लड़ते रहे,वो बहुत ही मृदुभाषी, सरल व शालीन स्वभाव के व्यक्ति रहे।
उनकी कमी सदैव खलती रहेगी,पार्टी की क्षति हुई है,जिसकी भरपाई नामुमकिन है।शोकसभा का संचालन ज़िला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया
शोकसभा में जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, शकील अहमद,शाहनवाज़ खान शेखू,अलमास सिद्दीकी,मज़हर आसिफ,दीपक गोस्वामी, लाल मोहम्मद राईनी, हफीज़ शाह,सी पी मिश्रा, हीरालाल विश्वकर्मा,आसिफ़ शाह,आदि उपस्थित रहे
0 Comments