Recent Tube

header ads

2022 का चुनाव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में यूपी में कांग्रेस का परचम लहराएगा:फैसल हसन तबरेज़। Don News Express

"भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन"

दिननांक 06-09-2020 को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित की गई । इस बैठक का उद्देश्य ब्लॉकवार हो रही संगठन सृजन बैठक की समीक्षा  करना तथा राजीव गांधी जी स्मृति में हो रही ऑनलाइन प्रतियोगिता जो 13 और 14 सिंतबर को प्रस्तावित है।जिसके लिये ज्यादा से ज्यादा फॉर्म भरवाना हैं।
बैठक को सम्बोधित करते हुए फैसल हसन तबरेज़ ने कहा कि संगठन की बैठक जो ब्लाकवार हो रही है उसको जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। जो ये साबित करता है कि जनता बीजेपी की नीतियों से उब चुकी है और 2022 का चुनाव माननीया श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराएगा।
शाहगंज विधानसभा प्रभारी महासचिव आज़म ज़ैदी एवं शाहगंज नगर प्रभारी विकास अस्थाना जी के प्रयास से इस बैठक में भाजपा कार्यकर्ता वीरेंद्र यादव एडवोकेट,पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत प्रदीप यादव , लालचंद यादव,राजेश बेनवंशी आदि कई लोगो ने जिलाध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस की सदयस्ता ग्रहण की। 
इस बैठक में धर्मेंद्र निषाद,विकास तिवारी,  विशाल सिंह हुकुम, हीरा लाल पाल,आज़म ज़ैदी, नीलम साहू, राजेश विश्कर्मा, विजय प्रजापति ,सुरेश गौड़, डॉ संतोष गिरी, सत्यब्रत उपाध्याय, सत्यवीर सिंह,पंकज सोनकर, प्रवीण सिंह पिंटू, राजन तिवारी,सत्यप्रकाश, नेसार इलाही,बब्बी खान, संजय तिवारी, दिल्लू भाई, शिवशंकर सरोज,शैलेंद्र सिंह, राजीव निषाद, राजकुमार गुप्ता, अमिश श्रीवास्तव, इक़बाल आदि लोग उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला महासचिव इंद्रमणि दुबे जी ने किया।

Post a Comment

0 Comments