मीरगंज(जौनपुर)22अगस्त स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी एक युवक को बीति रात लेन देन के विवाद में गांव के ही एक युवक ने मारपीट कर घायल कर दिया।
इस संबंध में घायल युवक रत्नेश तिवारी ने बताया कि गांव के उक्त जनरल स्टोर व्यवसाई पर विश्वास कर उसने अपनी जिम्मेदारी पर उधारी एक लाख से अधिक का सामान दिलवा दिया था।उसी का पैसा दिलवाने का दबाव बनाने पर उक्त व्यवसाई ने शाम को घर आकर कहा कि चलो व्यवसाई का पेमेंट कर वापस आते हैं।उसे भदोही कोतवाली स्थित रयाँ गांव के पास ले जाकर धोखे से मार कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस दोनो का चालान शांति भंग धारा में कर दिया। रत्नेश का सिर फट गया है और उसका उपचार चल रहा है।
मीरगंज(जौनपुर)
0 Comments