त्याग और बलिदान का संदेश देता है ईद उल अजहा = अशोक सिंह
जौनपुर= वरिष्ठ समाजसेवी उद्योगपति एवं उत्तर भारतीय एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने बक़रीद के अवसर पर समस्त नागरिकों को बधाई दी है । उन्होंने कहा कि ईश्वर की राह में अपना सब कुछ न्योछावर करने का संदेश देता है ईद उल अजहा का त्योहार।त्याग की इस भावना को हमें आत्मसात करना चाहिए। आज हम सब मिलकर कोरोना को हराने के लिए इसी जज्बे के साथ आगे आएं यही समय की मांग है। अशोक सिंह उत्तर भारतीय एकता समिति के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन करने के बाद बोल रहे थे। इस अवसर पर सरोज श्रीवास्तव, सरोज उपाध्याय, कृष्णा श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, साहिद सिद्दीकी, सत्येंद्र सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय,प्रदीप यादव, आजम शेख आदि उपस्थित थे।
0 Comments