अयोध्या में एक काम पूरा हुआ, अब काशी और मथुरा के लिए चलेगा आंदोलन
पार्टी चाहेगी तो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ूंगा। बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष छोड़कर सारे पदों पर रहा हूं।
कोरोना ने होता तो भूमि पूजन के दिन अयोध्या में 67-68 एकड़ जमीन लोगों से भर जाती।
मुलायम सिंह ने जिन रामभक्तों को मरवाया था, उनकी आत्मा को अब मंदिर निर्माण से मिलेगी शांति
राम मंदिर आंदोलन का मैं सहभागी नहीं नेतृत्वकर्ता रहा हूं। मैने हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी की स्थापना कर राम मंदिर आंदोलन खड़ा करने में योगदान दिया।
बीजेपी सरकार न होती तो क्या मंदिर बन पाता? इस सवाल पर बोले- हां, बनता, लेकिन राम मंदिर का श्रेय नरेंद्र मोदी को ही जाएगा। अदालत से भले निर्णय हुआ, लेकिन मंदिर निर्माण का रास्ता तैयार करने में उनकी बड़ी भूमिका है। जब तक राम मंदिर रहेगा तब तक लोग मोदी को याद करेंगे। राम मंदिर मोदी को अमर कर देगा।
---
0 Comments