Recent Tube

header ads

बीमारी के चलते उपनिरीक्षक की हुई मौत।Don News Express


बीमारी के चलते उपनिरीक्षक की हुई मौत।


हफ्ते भर से बुखार से थे पीड़ित

जांच रिपोर्ट में निकला था मलेरिया टाइफाइड

लगभग एक वर्ष से नेवढ़िया थाने पर थे तैनात


सुरेरी(जौनपुर)03 अगस्त।नेवढ़िया थाने पर तैनात उपनिरीक्षक इंद्रजीत मौर्य 59 वर्ष की सोमवार को अचानक तवियत खराब होने पर उपचार के लिए ले जाते समय में मौत हो गई। सूचना मिलते ही नेवढ़िया थाने में सन्नाटा पसर गया।
     विदित हो कि नेवढ़िया थाने पर तैनात उपनिरीक्षक इंद्रजीत प्रसाद मौर्या को कुछ दिनों से बुखार आने के कारण तवियत खराब चल रहा था, एक हफ्ते पहले उन्होंने जब जांच कराया तो रिपोर्ट में मलेरिया टाइफाइड निकला। जिसे उपनिरीक्षक ने गंभीरता से न लेते हुए किसी झोलाछाप डॉक्टर से ही दवा लेते रहे जिससे उनकी तवियत दिन प्रति दिन बिगड़ती चली गई, वही तबियत खराब होने की सूचना जब परिजनों को हुई तो परिजन भी नेवढ़िया थाने पर पहुच गए। वही थानाध्यक्ष संतोष राय ने उपनिरीक्षक की स्थिति गंभीर देख कुछ दिनों के लिए अवकास दे दिए, अवकाश के बाद उपनिरीक्षक के परिजन उपचार के लिए उन्हें अपने साथ वाराणसी स्थित अपने आवास पर ले गए, वही सोमवार की सुबह अचानक उपनिरीक्षक की स्थिति गंभीर होने लगी तो परिजन आनन फानन में वाराणसी के ही एक निजी अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने प्रथम उपचार कर बेहतर उपचार के लिए बीएचयू रेफर कर दिया। बीएचयू ले जाते समय रास्ते मे ही उपनिरीक्षक ने दम तोड़ दिया। वही मौत की सूचना मिलते ही नेवढ़िया थाना परिसर में सन्नाटा पसर गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष कुमार राय ने बताया कि बुखार के कारण उनके शरीर मे कमजोरी आ गई थी, जिसे देख तत्काल अवकास दे दिया गया था।

Post a Comment

0 Comments