Recent Tube

header ads

जौनपुर : यूथ कांग्रेस संबित पात्रा के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करके गिरफ्तारी की मांग। Don News Express

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी के हृदयघात होने से मृत्यु के बाद जौनपुर यूथ कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर मुकदमा दर्ज करने के लिए  कोतवाली में पहुच कर कोतवाल  पवन उपाध्याय तहरीर देकर अविलम्ब मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की।
 यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्य वीर सिंह ने कहा कि दिनांक 12 /8/ 2020 को कांग्रेस प्रवक्ता श्री राजीव त्यागी की एक चैनल पर डिबेट के दौरान तबीयत खराब हुई और थोड़ी देर में श्री राजीव जी की हृदय घात से मृत्यु हो गई, जिससे देश में राजनीतिक वर्ग में शोक है ।आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि समाचार चैनल (आज तक) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर दिनांक 12 /8/ 2020 को सांय 5:00 बजे डिबेट कार्यक्रम दंगल आयोजित था ,डिबेट में अलग-अलग दलों संस्थाओं का पक्ष रखने के लिए प्रवक्ता उपस्थित थे ,डिबेट में कांग्रेस की ओर से श्री राजीव त्यागी जी तथा बीजेपी से बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा उपस्थित थे।
बेंगलुरु में हुई हिंसा पर चर्चा हो रही थी बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा एक ब्यक्तब जारी किया गया जो राजनीतिक शुचिता एवं मर्यादाओं को लांघने  वाला था ।उन्होंने त्यागी जी  को इंगित करते हुए  उन पर अमर्यादित जातिगत एवं धार्मिक टिप्पणी की जिससेआहत होकर श्री त्यागी जी की तबीयत बिगड़ गई ।संबित पात्रा का बयान टीका लगाने से कोई असली हिंदू नहीं हो जाता इससे समूचे ब्राह्मण समाज में रोष है ।उक्त वक्तव्य से जाति धर्म विश्वास राष्ट्रीय अखंडता सामाजिक क्षति पहुंचाने हेतु विद्वेष पूर्ण धर्म विश्वास का अपमान किया गया है ।
महोदय श्री संबित पात्रा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता श्री त्यागी के जाति धर्म पर टिप्पणी करके राष्ट्रीय अखंडता पर लांछन लगाया है, तथा विद्वेष पूर्वक धर्म व विश्वास का अपमान करते हुए सामाजिक हानि पहुंचाने की कूट रचना करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का दुरूपयोग करके आम जनता को उकसा कर श्री राजीव त्यागी जी समेत पूरे ब्राह्मण समाज का अपमान किया है, जो कि एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के प्रवक्ता होने के नाते नहीं होनी चाहिए ।
उपरोक्त कार्यक्रम में संबित पात्रा द्वारा की गई टिप्पणी देश के जनमानस को भड़काने और श्री राजीव त्यागी पर आघात के उद्देश्य से की गई, इन व्यक्तिगत टिप्पणियां से श्री राजीव त्यागी जी को गहरा आघात पहुंचा ,जिससे की डिबेट के उपरांत हृदयाघात से उनकी  मृत्यु हो गई।
  संबित पत्र द्वारा किए गए विरोधाभास एवं उकसाने वाले भाषण से ही श्री राजीव त्यागी का हृदयाघात हुआ ।
जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबित पात्रा की है ।
यूथ कांग्रेस संबित पात्रा के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करके गिरफ्तारी की मांग करती है।उक्त अवसर पर साजिद मानू , सृजन सिंह , सत्यम श्रीवास्तव, विशाल सेठ ,पवन पटेल उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments