नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जौनपुर-जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के धनेजा गांव के सई नदी में नहाने गये युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी!
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय मिथुन चौहान पुत्र राजेश चौहान निवासी उसराये थाना नेवढ़ियां जो कि जफराबाद थाना क्षेत्र के धनेजा गांव में अपने मामा राम मिलन चौहान के घर आया था रविवार को सुबह लगभग 11:00 बजे सई नदी के धनेजा घाट पर नहाने के लिए गया था और वह नदी पार करने लगा जब युवक बीच नदी में पहुंचा तो नदी पार नहीं कर पाया और युवक का नदी में डूबने से मौत हो गई इस प्रकार की घटना की सूचना जब परिजनों को हुआ तो परिजनों में कोहराम मच गया और इस घटना की सूचना लोगों ने जफराबाद पुलिस को दी सूचना पर पहुंची जफराबाद पुलिस जांच में जुटी खबर लिखे जाने तक युवक की लाश का कोई पता नहीं लग पाया था!
0 Comments