सुईथाकलां(जौनपुर): थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में पुलिस चौकी से महज 300 मीटर दूरी पर गुरुवार रात एक इलेक्ट्रिक की दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर हजारों रूपए मूल्य का सामान पार कर दिया। दुकानदार को घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह तब हुई जब वह दुकान खोलने पहुंचा। मामले की शिकायत उसने लिखित रूप में चौकी पर की है।
बूडूपुर निवासी शाहबाज आलम की बाजार में खुटहन मार्ग पर इलेक्ट्रिक के सामानों की दुकान है। रोजाना की तरह वह गुरुवार शाम 7 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। शुक्रवार सुबह जब उसने दुकान खोली तो हतप्रभ रह गया। देखा कि पीछे से दीवार काटी गई है और लगभग 25000 रूपए मूल्य के सामान गायब हैं। उसने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।
उधर बाजारवासियों में आए दिन हो रही चोरी से डर व गुस्सा दोनों है। तकरीबन एक पखवाड़े पहले भी चोर बाजार से एक बोलेरो जीप चोरी कर ले गए थे जिसका आज तक पता नहीं चल सका।
0 Comments