घर मे पेटी तोड़ 10 लाख के सोने चांदी के जेवर चोरी
खेतासराय जौनपुर
बीती रात क्षेत्र के बरंगी गावं में चोरो ने घर मे रखे करीब 10 लाख रुपए के जेवर पर हाथ साफ कर दिया ।चोर घर मे कैसे घुसे स्पष्ट नही हो सका है ।भोर में घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई ।
क्षेत्र के बरंगी गावं में एक बड़े मकान में तीन भाई मोहसिन मोदस्सिर व मोशाहीद एक साथ रहते है ।शनिवार की भोर 4 बजे मोदस्सिर की आंख खुली तो देखा कि एक सन्दिग्ध घर की छत की तरफ भाग रहा है ।वापस कमरे की तरफ आए तो देखा की पुत्र मुनीस की पत्नी शफीका के पेटी का ताला टूटा हुआ है ।पेटी में रखे सोने के कंगन चैन हार अंगूठी व ब्रासलेटआदि ज़ेवर गायब है । मोदस्सिर के मुताबिक चोरी गए ज़ेवर की कीमत 10 से 12 लाख रुपए बताई गई है ।मोदस्सिर ने घटना की लिखित सूचना थाने में दी है ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
0 Comments