Recent Tube

header ads

नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अवैध रूप से बना बारजा, अतिक्रमण् हटवाने वाले खुद ही अतिक्रमण की रख रहे हैं बुनियाद।Don News Express


नगरपंचायत अध्यक्ष द्वारा अवैध रूप से बना बारजा, अतिक्रमण् हटवाने वाले खुद ही अतिक्रमण की रख रहे हैं बुनियाद




 
जफराबाद/सिरकोनी । जफराबाद नगर पंचायत को अतिक्रमण मुक्त कराने वाले याचिका कर्ता और उनके सहयोगियों को अब नगरपंचायत की नाली पर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बारजा कर अवैध कब्ज़ा किया जा रहा है। वहीं यह भी देखा गया था कि राजस्व विभाग की टीम और पी डब्लू डी की टीम ने जिस जोश खरोश से लोगो के मकान, बारजा और अतिक्रमणित को हटवाया गया था।जानकारी दी गई है कि बीते वर्ष में अतिक्रमण होने पर राम भास्वान अग्राहरी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील किया और साथ ही ​बीते वर्ष में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी को ज्ञापन देकर अतिक्रमण की बात चलाई गई थी। जिसके बाद अतिक्रमण हटाया गया था। सूत्रोें से मिली जानकारी से पता चला है कि नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बनाये जा रहे बारजा निर्माण किया जा रहा है जहां यह भी देखा जा रहा है कि अवैध रूप से बारजा निकाला जा रहा है। जिस पर मौजूद लोगों ने कहा की गरीब लोगों के ही लिये सारे कानूनी कार्यवाही होती है जबकि नेताओं के लिये कोई कार्यवाही नहीं होती है जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है।
अब लोगो का कहना है कि क्या वही कार्यवाही नगर पंचायत अध्यक्ष के विरूद्ध भी होगी या फिर पद के दबदबे से ही काम चलाया जायेगा। फिलाहल जफराबाद नगर की जनता कार्यवाही का बेसबरी से इंतेज़ार कर रही है।

Post a Comment

0 Comments