बंदे भारत योजना के अंतर्गत काफी संख्या में विदेश लोग वापस आ रहे हैं ।अब तक जौनपुर में 512 लोग आ चुके हैं। शासन के आदेश है कि जो 7 दिन से अधिक प्रवास करेंगे उनको 7 दिन जिला स्तर पर नामित होटल में कोरनटाइन करना पड़ेगा। उसके बाद 7 दिन घर में कोरनटाइन करना पड़ेगा ।इसके तहत प्रतिदिन मेरे द्वारा समीक्षा की जाती है ।आज की तिथि तक 24 लोग ऐसे हैं जिनका अभी 7 दिन पूरा नहीं हुआ और उन्हें होटल में ही रहना है ।24 लोगों में 10 लोग होटल में रह रहे शेष 14 लोग होटल में नहीं गए। जो लोग लोग होटल में नहीं गए सभी थानाध्यक्षों को उनकी सूची भेजी जाएं। सिद्धांतों का पालन ना करने के लिए एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें।
0 Comments