*लखनऊ* ।
बस्ती में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात संजय नाथ तिवारी को हाल ही में डिप्टी एसपी के पद पर प्रमोशन के बाद लखीपुर खीरी ट्रांसफर किया गया था । जहां वो 4 दिन से एक होटल में रुके हुए थे ।वही उनकी तबियत खराब हुई जांच में वे कोरोना पाज़ीटिव पाए गए ।
इलाज के लिये उन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
अभी दो दिन पहले हरदोई में तैनात डिप्टी एसपी नागेश मिश्रा की कोरोना से PGI में इलाज के दौरान मौत हो गई थी ।
आज ही लखनऊ में एक रेटायर्ड डिप्टी एसपी अखिलानन्द मिश्रा की भी PGI में कोरोना से मौत हुई है ।
0 Comments