Recent Tube

header ads

मुख्तार अंसारी पर पुलिस का शिकंजा जारी, करीबी छह अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी।Don News Express

पुलिस का शिकंजा: मुख्तार अंसारी के करीबी छह अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली, मऊ जिले के सदर विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला बरकरार है। मुख्तार के करीबी होने का अनुचित लाभ लेने वालों पर पुलिस की नजर बनी है। इसी क्रम में पुलिस ने मुख्तार अंसारी गिरोह से संबंधित छह अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है।एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली और सरालखंसी पुलिस ने मुख्तार गिरोह से संबंधित अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इसमें  कोतवाली क्षेत्र के मठिया टोला मुहल्ला निवासी धर्मेंद्र सोनकर, एचएस नं 83ए परदहा निवासी रजनीश कुमार की हिस्ट्रीशीट पुलिस ने खोली है।सरायलखंसी थाने की पुलिस ने एचएस नं. 123 ए अहिलाद निवासी ठेकेदार राजन सिंह उर्फ राजेश सिंह, एचएस नं. 122 ए अहिलाद निवासी उमेश सिंह, एचएस नं.124 ए हसनपुर निवासी शिवशंकर उर्फ शंकर यादव और डुमरावं गांव निवासी एचएस नं. 121 ए मुन्ना उर्फ रामविलास यादव की हिस्ट्रीशीट खोली है।पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ मुख्तार अंसारी की नजदीकी का लाभ उठाकर अनुचित लाभ लेने के आरोप में पहले से ही मुकदमा दर्ज किया है। एसपी का कहना है कि मुख्तार अंसारी के करीबी होने का लाभ उठाकर अवैध काम करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments