Recent Tube

header ads

वाराणसी: पत्रकार हसनैन क़मर दीपू की नानी को किया गया सुपुर्द ए खाक। Don News Express

वाराणसी। पत्रकार सैय्यद हसनैन कमर दीपू की नानी श्रीमती हाजिया बीबी का रविवार को वाराणसी स्तिथ दालमंडी आवास पर निधन हो गया था।सोमवार को फातमान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया।इस मौके पर समाजसेवी, पत्रकार, राजनेता सहित अन्य लोग मौजूद थे।गौरतलब है कि बनारस के मशहूर शायर मिर्ज़ा अब्बास बेग महशर के पुत्र डॉ मिर्ज़ा हसन बेग अहसन की पत्नी स्वर्गीय हाजिया बीबी मूलतः गाज़ीपुर के नुनैहरा गाँव की रहने वाली थी उनके भाई सैय्यद तक़ी रिज़र्व बैंक में बड़े अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।इस मौके पर उनके एकलौते पुत्र डॉ मिर्ज़ा रज़ा बेग कब्बन,सै.अब्बास मुस्तफा फ़ैज़ी,सैय्यद मुर्तुज़ा अब्बास शम्सी,,मौलाना सैय्यद मोहम्मद असलम रिज़वी,सैय्यद ज़हीन हैदर दिलकश,फरमान हैदर,सैय्यद अब्बास हैदर उर्फी,सैय्यद अब्बास फिरदौसी, सैय्यद अब्बास कैफ़ी,शकील अहमद जादुगर,सय्यद क़याम रज़ा रिज़वी,शफकत,शराफत हुसैन,ऐजाज हुसैन, रज़ा हुसैन,सैय्यद अब्बास रिज़वी शफक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments