कोरोना महामारी को लेकर हुआ हवन -पूजन
शाहगंज , जौनपुर, नगर के उत्सव वाटिका में अनिल मोदनवाल व उनके भतीजे व सभासद भुवनेश्वर मोदनवाल ने अपने मित्रों के साथ कोरोना महामारी के रोकथाम के लिये विधि विधान द्वारा शोसल डिक्टेशन का पालन करते हुए हवन - पूजन भगवान भोले शंकर को प्रसन्न करने का प्रयास किया इस अवसर पर समाज सेवी अनिल मोदनवाल ने कहा ही कोरोना से हम सभी भयभीत हो गए हैं और हम सब हवन पूजन कर भगवान भोले शंकर से प्रार्थना किये की इस महामारी रोग से हम सब को बचाएं । युवा नेता अक्षत अग्रहरि ने भी सभी से ईश्वर से इस रोग मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करने के साथ ही सभी को लॉक डाउन ने नियमों का पालन करने का निवेदन किया । इस अवसर श्रीष मोदनवाल, सर्वेश चौरसिया , श्रीष अग्रहरि युवा सभासद आदि ने अपनी सहभागिता निभाई ।
0 Comments