जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव में शनिवार की रात छत से दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे। चोरों ने नगदी समेत तीन लाख के जेवर उठा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस जांच में जुटी।
सिद्दीकपुर गांव में राममूरत यादव का परिवार पक्के मकान में रहता है। परिवार के मुताबिक आधी रात के बाद चोर छत के रास्ते ऊपर से सीढ़ी के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में उतर गए। घर में चार कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखा है अटैची बक्से बैग उठा ले गए । वह ले जाकर सिवान में तोड़ दिए। जिसमें रखा महिलाओं का एक मंगलसूत्र हार चैन अंगूठी 2 जोड़ी पायल हसुली व 10,000 नगदी उठा ले गए।तोड़े गये अटैची को सिवान में छोड़ दिए। सुबह जब परिवार जागने पर देखा अंदर सभी घरों का ताला टूटा है। उसने तत्काल सूचना 112 नंबर पुलिस सरायख्वाजा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्य को दी मौके पर एसआई महेंद्र सिंह यादव व अन्य पुलिसकर्मी जाकर जांच पड़ताल शुरू किए ।पीडित ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने मे हीलाहवाली कर रही हैं।
0 Comments