Recent Tube

header ads

यूपी में कोरोना का कहर एक दिन में सबसे अधिक 2250 नए केस मिले:Don News Express


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में दूसरी बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 2 हजार को पार कर गई है। रविवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 2250 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 50 हजार के करीब जा पहुंची है। वहीं इस बीमारी के कारण अभी तक 1146 लोगों की मौत हो चुकी है। आज आए नए मामलों की संख्या राज्य में अबतक की सर्वाधिक है।
रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2250 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 49 हजार 247 हो गई है। कुल मामलों में से 29 हजार 845 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 18 हजार 256 सक्रिय मामले  हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments