*सऊदी अरब में अधेड़ की कोरोना से मौत*
सुईथाकलां (जौनपुर): सऊदी अरब कमाने गए खानबड़ेपुर (नरवारी) गांव निवासी एक व्यक्ति की मंगलवार शाम कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। शाम यह खबर जब उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव निवासी मो. रागिब (46) दो साल पहले रोजी-रोटी कमाने सऊदी अरब गया था। वहां अल-हासा नामक शहर में वह किसी कंपनी में डिजाइनिंग का काम करता था। एक पखवारे पहले उसे बुखार हुआ। जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। कथित तौर पर एक सप्ताह पहले रिपोर्ट सामान्य आ गई थी, किंतु दो दिन पहले अचानक फिर से खराब हो गई। इसके बाद उसे पुनः अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार शाम को उसकी मौत हो गई।
0 Comments