जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ जनसुनवाई कक्ष में बैठक की। बैठक में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने मांग की कि दुकानों का समय 01 घण्टे बढ़ा दिया जाये तथा चश्में की दुकानों को प्रतिदिन खोलने की अनुमति दी जाये, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापारियों की मांगों पर विचार की निर्णय लिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सीआरओ डॉ. सुनील कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करायें कि ऐसे दुकानदार जिनके घर का कोई भी सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो अपनी दुकान न खोलने पाये। उन्होंने कहा कि टीम बनकर जांच करें की कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर न निकले। डीएम ने जनपदवासियों से अपील किया हैं कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिकस्थलों पर न जाकर अपने घरों में ही पूजा/पाठ करें तथा मास्क एवं 2 गज की दूरी का पालन करें तथा सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें।
0 Comments