Recent Tube

header ads

नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना ने कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को पी पी किट व दास्तांना देकर सम्मानित किया। Don News Express


नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना ने कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को पी पी किट व दास्तांना देकर सम्मानित किया

 मडियाहूँ नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल द्वारा मंगलवार की दोपहर  नगर पंचायत  कार्यालय में 20 सफाई कर्मियों को पी पी ईo किट दस्ताना व माक्स वितरण किया गया जो भी सफाई कर्मियों नहीं पहुंच सके है उनको दूसरे दिन वितरण किया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा असली कोरोना योद्धा सफाई कर्मी ही हैं जो लॉकडाउन व वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा के साथ निर्वाहन किया है। 
इस मौके पर समाजसेवी कमाल फारुकी, हाजी ईसा फारुकी पूर्व सभासद ,वैस फारूकी ,पप्पू  अंसारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments