Recent Tube

header ads

ईदुल अज़हा (बकरीद)के मौके पर नामाज़ पढ़ने की अनुमति की मांग को लेकर ज्ञापन।Don News Express


जौनपुर-एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी के नेतृत्व में ईदुल अज़हा (बकरीद)के त्योहार को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
          ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि ईदुल अज़हा के त्योहार के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए ईदगाह में नमाज़ पढ़ने की अनुमति प्रदान की जाए तथा 1 व 2 अगस्त शनिवार,रविवार को लगने वाले साप्ताहिक प्रतिबन्ध पर छूट दी जाए।घरों व स्लाटर हाउस में होने वाली कुर्बानी के वक़्त पुलिस व प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से प्रताड़ित न किया जाए तथा जानवरो को ले जाने वाले पशुपालको व कुर्बानी के लिए   जानवरो को खरीद कर ले जाने वाले व्यक्ति की सुरक्षा का प्रबन्ध किया जाए।तथा साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कराई जाए।
             इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से माँग की गई है कि बकरीद को लेकर शासन द्वारा जारी की गई गाईडलाइन पर पुनः विचार कर संशोधित किया जाए।उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के अनुसार अनलॉक थ्री में सिनेमाहाल खोलने पर गृह मंत्रालय विचार कर रहा है।सारी बाज़ारे खुलीं हैं।शहर जाम से जूझ रहा रहा।शासन व प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  नमाज़ की इजाज़त प्रदान करने पर विचार करना चाहिए।
       इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव शाहनेयाज अहमद,राजन खान,नगर अध्यक्ष मोहम्मद मेराज,समद खान,तालिब उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments