नहीं चेता प्रशासन तो होगा आंदोलन, क्षेत्रीय लोगों का आक्रोश बन सकता है प्रशासन के लिए चुनौती
जौनपुर। नेवढ़िया थानाक्षेत्र के आदिपुर गांव में राजनंदनी गुप्ता उर्फ मुनक्की 5 वर्ष पुत्री मदन लाल गुप्ता का शव दस दिन पूर्व घर के समीप नाले में रस्सी से बधा मिलने से हड़कम्प मच गया था। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया तो आलाअधिकारी मौके पहुंकर जांच पड़ताल जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया । लेकिन अभी तक मामले में प्रभावी कार्रवाई न होने से क्षेत्रीय लोगों में पुलिसिया कार्यप्रणाली को लेकर जबर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढ़स बधाते हुए पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली पर सवाल खडा़ किया, उन्होंने शख्त लहजे में कहा कि मासूम की मौत का रहस्य से पर्दा उठाने एवं हत्यारों तक पुलिस का न पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर मामले को गम्भीरता से लेकर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो समाजवादी पार्टी विधासभा पटल पर मुद्दे को उठाऐंगी ।
0 Comments