Recent Tube

header ads

तीन पुलिस कर्मी तथा एक नगर पंचायत का बिजली कर्मी क्रोना पाज़ीटिव पाया गया ।Don News Express


तीन पुलिस कर्मी तथा एक नगर पंचायत का बिजली कर्मी क्रोना पाज़ीटिव पाया गया 
नगर पंचायत कार्यालय 24 घण्टे के लिए बन्द किया गया ।
खेतासराय जौनपुर
बुधवार को आई रिपोर्ट में तीन पुलिस कर्मी और क्रोना पाज़ीटिव पाए गए है ।इससे पूर्व दो नाएब दरोगा समेत 10 पुलिसकर्मी क्रोना पाज़ीटिव पाए गए थे । इस तरह थाने में क्रोना पाज़ीटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 13 हो गई है ।इन तीनो पुलिसकर्मियों को भी जौनपुर के एल वन हॉस्पिटल भेज दिया गया है ।इनको भी कोई लक्षण नही है ।
इसके अलावा नगर पंचायत खेतासराय के शाहगंज निवासी एक बिजली कर्मी भी क्रोना पाज़ीटिव आए गए है ।अधिशासी अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय को  24 घण्टे के लिए बन्द कर पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है ।
नगर पंचायत कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के क्रोना पॉज़िटिव पाए जाने से बाज़ारवासी चिंतित हो उठे है ।इन लोगो के सम्पर्क कितने लोग आए होंगे उनका अनुमान लगाना मुश्किल है ।सभी लोग अपनी ड्यूटी कर रहे थे ।

Post a Comment

0 Comments