कांग्रेस के जौनपुर फैसल हसन तबरेज़ हुए गिरफ्तार उम्भा में नरसंहार में शहीद हुए आदिवासियों को श्रधांजली देने जा रहे प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय लल्लू जी को लखनऊ के रास्ते मे गिरफ्तार होने के बाद अजय राय जी और राजेश मिश्रा जी के नेतृत्व में फैसल हसन तबरेज़ ने बताया कि हम लोग उम्भा की तरफ रवाना हुए लेकिन तानाशाही सरकार ने हम सब को मिर्जापुर के बॉर्डर पर फतेहपुर टोलप्लाज पे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि जुल्म के खिलाफ हम सभी का ।
संघर्ष जारी रहेगा।वाराणसी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सोनभद्र के उम्भा गांव जाने से पहले भदोही में किया गया गिरफ्तार,
जिसको लेकर पूर्व कांग्रेसी विधायक अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया,
डाफी टोल प्लाजा के पास सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं है मौजूद,
भारी संख्या में पुलिस बल भी है मौजूद।
0 Comments