लायंस क्लब क्षितिज द्वारा निःशुल्क सैनेटाइजर व मास्क वितरण
जौनपुर। वर्तमान समय में कोरोना महामारी की विभीषिका को देखते हुए आज दिनांक 15.07.2020 को सुबह 9 बजे लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष लायन दिलीप सिंह के नेतृत्व में नगर के कोतवाली चैराहा पर निःशुल्क सैनेटाइजर व मास्क वितरण का कार्यक्रम रखा गया।
सोशल डिस्टेंसिंग व शासनादेश का पालन करते हुए किसी सभा का आयोजन न करके संस्था के प्रत्येक सदस्य द्वारा जरूरतमंदों को निःशुल्क मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। जनपद में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जागरूकता के इस कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा लोग को सेवा प्रदान की गई तथा उनको कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बताया गया।
संस्थाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि जब तक वैक्सीन की खोज नहीं हो जाती तब तक केवल सतर्कता व बचाव ही आपको सुरक्षित रख सकता है। जिसके लिए सार्वजनिक स्थलों पर हमेशा मानकों के अनुसार मास्क का उपयोग करें। जिससे नाक व मुख ढंका रहे, समय समय पर सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहें, आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें तथा सरकार व प्रशासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करके आप स्वंय को सुरक्षित रख सकते हैं।
कार्यक्रम संयोजक लायन प्रदीप सिंह के साथ क्लब के सभी सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग दिया। जिसमें क्लब के प्रथम उपाध्यक्ष संजीव जायसवाल, कोषाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल, रवि मिंगलानी, चंद्रशेखर जायसवाल, अजीत सोनकर, संजय गुप्ता, संजय बैंकर, जगन्नाथ मोदनवाल सुड्डू, लायन राजीव गुप्ता, लायन अमित सोनी, लायन मनीष चैरसिया, लायन मनीष देव, लायन डॉ चन्दन नाथ गुप्ता, लायन अभिषेक गुप्ता शम्मी, देवानंद श्रीवास्तव आदि लायन सदस्य पूरी सक्रियता के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में क्लब के सचिव लायन विष्णु सहाय ने आये हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।
0 Comments