मीरगंज(जौनपुर)15जुलाई
स्थानीय थाना क्षेत्र के करौर गांव में खेत मे मेड़ बांधने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्ष से आठ लोग घायल हो गए । सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्ष का मेडिकल उपचार कराने के बाद 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जाता है कि एक पक्ष खेत मे मेड बांध रहा था, तो दूसरे पक्ष ने इसका विरोध जताया । जिससे बात बढ़ गई और देखते ही देखते 23 वर्षीय कुंदन , चंदन पुत्र सुनील कुमार व विशाल , नीतीश पुत्र संतोष कुमार एवं दूसरे पक्ष से कैलाश अजय, राजितराम , राजेश पुत्र पंचमलाल में जमकर मारपीट हो गई।
जंघई चौकी प्रभारी हरिनारायण ने मारपीट के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
मीरगंज(जौनपुर)
0 Comments