डीजल पेट्रोल मूल्य मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियो ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
जनता के पाकेट पर डाका डाल रही है भाजपा सरकार- फैसल हसन तबरेज
शाहगंज(जौनपुर)डीजल पेट्रोल की कीमतो में बार बार बढ़ाये जाने से आक्रोशित कांग्रेसियो ने जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में शोसल डिस्टेंसिंग के साथ तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति पांच सूत्रीय मांग पत्र सौपा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि कोरोना वायरस संकट की महामारी के दौरान इन 3 महीनों में केंद्र की मोदी सरकार ने बार-बार डीजल पेट्रोल के दामों में अनियमित बढ़ोत्तरी कर जनता के पाकेट पर डाका डाला है। एक तरफ जनता लॉकडाउन के कारण बेरोजगारीता का दंश झेल रही है तो दूसरी तरफ मोदी सरकार परेशान निर्धन जनता का खून चूस रही है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक ढंग से आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही करते हुए लाठीचार्ज किया जा रहा है प्रदेश में देश में हर तरफ सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश सरकार की विफलताओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जबरन मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है। इस मौके पर विनोद त्रिपाठी, मेवालाल पुष्कर परवेज अहमद, विश्राम राम ओमप्रकाश तिवारी, देवेश उपाध्याय, सनेही, नीरज राय, अनिल यादव आदि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments