राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देषों के
अनुक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के अनुमोदन के बाद जिला अध्यक्ष आदरणीय लाल बहादुर यादव द्वारा निर्मित जिला कमेटी को अनुमोदित कर दिया गया। उक्त कमेटी मे युवा चेहरों को वरीयता दी गयी है। वर्तमान फासिस्ट वादी ताकतों के विरुद्ध युवाओं का जोश और संघर्ष के दम पर फ़ासिस्ट वादी व साम्प्रदायिक ताकतों को प्रदेश व केंद्र में रोका जा सकता है ऐसी विषम परिस्थितियों में जिला कार्यकारिणी के सदस्य पद पर पूर्व विधायक हाजी अफ़ज़ाल अहम
द के सगे भतीजे अज़मत खान को मनोनित किये जाने से हर वर्ग में हर्षोल्लास के वातावरण हैं क्योंकि अज़मत खान पहले से भी समाजसेवी के रूप में एक चर्चित चेहरा शहर में रहा है। मीरमस्त वार्ड के सभासद डॉ हसीन बबलू ने अज़मत खान को जिला कमेटी में स्थान दिए जाने पर जिलाअध्यक्ष को बधाई के साथ साथ अज़मत खान को भी बधाई प्रेशित किया है और उम्मीद जताई है की एक बहोत बड़ा युवाओ का धड़ा अब सड़को पे उतरके संघर्ष के लिए तत्पर रहेगा । इसी कड़ी में पूर्व सपा महासचिव मेहंदी रज़ा एडवोकेट ने कहा कि सरकार की दमनात्मक नीत को युवा ही रोक सकता है और जिस तरह जिला कमेटी मे युवाओ को वरीयता दी है उससे संघर्षों को बल मिलेगा। बधाई प्रेषित करने वालो में मो ताबिश, तनवीर आलम गुडू, शकील माज़, दीपक गोस्वामी, मो असद, मो तालिब आदि लोग ने दी
0 Comments