भदेठी गांव में भदोही पुलिस ने कुर्की नोटिस व मुनादी करवाया--। सरायख्खाजा जौनपुर। भदोही जिले के सुरियावां पुलिस ने भदेठी गांव तथा लखमा पुर गांव में बीती शाम को कुर्की नोटिस चस्पा किया तथा समूचे गांव में डुग्गी पिटवा।बताया गया है कि भदेठी गांव के दो अभियुक्तों सगे भाइयों एजाज एवं रिजवान अहमद व लखमापुर गाव मशकर उर्फ मशरुर ने भदोही जिले के सुरियावां थाना में एक मुकदमे में वर्ष2018 से फरार है पुलिस के तमाम खोज के भी पकड़े नही जा सके और न ही अदालत हाजीर हुए। सुरियावां पुलिस ने अदालत से सभी फरार अभियुक्तों की कुर्की आदेश करानें का आदेश लेकर सभी दोषीयो के गांव वीती शाम मंगलवार को पहुच कर नोटिस चस्पा किया तथा समूचे गांव में डुग्गी पिटवा कर अदालत में पेश होने की सूचना दी।इस मौके पर घर गावं में लोग सहम गए और तमाश वीन बने रहे।
0 Comments