चीन-भारत सीमा लद्दाख पर चीन ने साजिश कर भारतीय सैनिकों पर हमला किया,हमले में शहीद हुए सैनिकों के प्रति गहरा दुख प्रकट करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर पर अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में श्रद्धान्जलि दी गयी और दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया।
उक्त कार्यक्रम में फैसल हसन तबरेज ने कहा कि चीन ने भारत को 45 साल बाद फिर धोखा दिया है। सोमवार रात लद्दाख में बातचीत करने गई भारत की सेना पर चीन की सेना ने पत्थरों, लाठियों और धारदार चीजों से हमला बोल दिया। इसमें भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए।
तीन घंटे चली यह झड़प दुनिया की दो एटमी ताकतों के बीच लद्दाख में 14 हजार फीट ऊंची गालवन वैली में हुई। उसी गालवन वैली में, जहां 1962 की जंग में 33 भारतीयों की जान गई थी।
20 अक्टूबर 1975 को अरुणाचल प्रदेश के तुलुंग ला में चीन ने असम राइफल की पैट्रोलिंग पार्टी पर धोखे से एम्बुश लगाकर हमला किया था। इसमें भारत के 4 जवान शहीद हुए थे। इसके 45 साल बाद चीन बॉर्डर पर हमारे सैनिकों की शहादत हुई है। कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खडी है और सरकार से मांग करती है चीन को मुंहतोड़ जबाब दिया जाय ।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदि उपस्थित रहे । चीन ने भारत को 45 वर्षो बाद फिर धोखा दिया - फैसल हसन तबरेज* (Don News Express आज़म ज़ैदी मंडल प्रभारी Mobile 7607148310)
0 Comments