शैलेंद्र साहू ने एसडीएम की अनुपस्थिति में स्टेनों को विधवा, वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन हेतु अग्रिम कार्रवाई के संदर्भ में को सौंपा ज्ञापन--
मुंगरा बादशाहपुर । मुंगरा बादशाहपुर नगर क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका परिषद शैलेंद्र साहू ने उपजिलाधिकारी मछली शहर अमिताभ यादव के अवकाश पर जाने के कारण उनके स्टेनो प्रदीप कुमार सिंह से मुलाकात कर नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र में वृद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग लाभार्थियों को पेंशन हेतु अग्रीम कार्यवाही के सन्दर्भ में उपजिलाधिकारी के नाम से ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि मुंगराबादशाहपुर की विधायक डॉ. सुषमा पटेल जी ने जिलाधिकारी जौनपुर को नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र में वृद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग पेंशन के सम्बन्ध में दिनांक 13/01/2020 को अवगत कराया था। जिसके सापेक्ष जिलाधिकारी जौनपुर के द्वारा पृष्ठांकित पत्र संख्या-130ओ०एस०डी०/2019दिनांक14/01/2020 के अनुपालन में दिनांक 22/01/2020को नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर के द्वारा लगाए गए शिविर में 536 लाभार्थियों के प्रार्थना-पत्र के क्रम में नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर द्वारा आप के कार्यालय में पत्रांक 595/सा०पें०यो०/2019-20दिनांक 22/02/2020पत्र स्वीकृति हेतु आप के समक्ष भेजा है।जो कि लांकडाउन होने के कारण लाभार्थियों का सत्यापन अवरूद्ध है।श्री साहू ने निवेदन किया कि नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर द्वारा भेजे गए वृद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग लाभार्थियों की सूची की जांच अविलंब करवाकर उपरोक्त योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को देने की कृपा करें।
0 Comments