*16जून जौनपुर।
*कोरोना संक्रमित व उनके सैंपल की स्थिति* ।
डीएम जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने बताया की आज 16 जून को 12 सैमपल के रिजल्ट आये जिसमे 4 पाजिटिव और 8 नेगेटिव हैं। आज के 4 मिलाकर अब तक 443 कोरोना पाज़िटिव है।
आज जो 4 पॉजिटिव आए हैं उसमें सभी 4 मुंबई के है* आज 53 नए लोगों के भी सैंपल लिये गये। आज के 53 सैमपल मिलाकर अब तक कुल 8888 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 7451लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 385 सैंपल पीजीआई लैब द्वारा रिजेक्ट कर देने के कारण अब 1052 नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं।
अब तक जो मरीज़ पॉजिटिव आए है उनमें से 26 ठीक हो कर के घर पहले जा चुके थे और 54 कोरोना पॉजिटिव लोग 30 मई को, 9 पेशेंट 31मई को,1जून को 5 , 2 जून को 1 ,3 जून को 15, 4जून को 1, 6 जून को 10 , 8 जून को 31, 9 जून को 7, 10 जून को 1 , 11 जून को 32 , 12 जून को 20 , 13जून को 26, 14 जून को 3 , 15जून को 1 और 16 जून को 15 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए।इस प्रकार कुल 257 लोग ठीक हो चुके है ।
*अब तक 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी है*।
आज की तारीख में 181 कोरोना मरीज़ों का जनपद में इलाज चल रहा है।
*कुल 444 मरीज़ में से 368 केस मुंबई से आए हुए प्रवासी श्रमिकों के है*,अहमदाबाद से आए हुए 9,और सूरत से आए हुए 11 लोग ,दिल्ली व एनसीआर से आये हुए 30 लोग,देवबंद से आया हुआ 1 व्यक्ति वाराणसी आए हुआ 1 व्यक्ति।
मुम्बई ,गुजरात आदि बाह्य राज्यों से आए हुए लोगों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है और जितने लोगों में लक्षण है या या संदिग्ध प्रतीत होते हैं उनका शैंपल लिया जा रहा है उन्हें अलग कर लिया जा रहा है जिससे कि वह लोग गांव में जाकर के संक्रमण को अन्य लोगों में न फैला सके।
0 Comments