Recent Tube

header ads

लखनऊ:मुख्य आरक्षी को जल्द मिलेगी आइओ(विवेचना अधिकारी) का पॉवर!Don News Express

मुख्य आरक्षी को जल्द मिलेगी आइओ(विवेचना अधिकारी) पॉवर

Lucknow:हेड कांस्टेबल को कुल 11 श्रेणियों के अपराधों की जल्द मिलेगी आइओ पॉवर 

यूपी पुलिस के पांच साल पुराने प्रस्ताव पर जल्द लगेगी मुहर

पांच साल पुराने प्रस्ताव पर आज  हो सकता है मुख्यमंत्री के सामने प्रजेंटेशन

सभी एनसीआर,आबकारी एक्ट-  जुआ अधिनियम , वन संरक्षण, जेब कतरने से लेकर वाहन चोरी - घरों में 25 हज़ार तक चोरी

आर्म्स एक्ट , परीक्षा अधिनियम , विद्युत अधिनियम - 5 लाख तक बिजली चोरी

भारतीय रेल अधिनियम, भादवि की धारा 290 से 294 तक 

323- 324 सहित 504 - 506 की विवेचना को जल्द संभालेंगे हेड कांस्टेबल

आइओ की पॉवर संभालने के बाद बड़े अपराधों की कड़ियों के रास्ते ज़ल्द दिखेंगे साफ़

दरोग़ा पर विवेचना के भार को कम करने के लिए यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल वाले प्रस्ताव पर मंथन आज

गंभीर श्रेणी के अपराधों की विवेचना का रास्ता साफ़ -  छोटे मसले से बाहर दरोग़ा

लंबित विवेचनाओं को तीव्र गति देने के लिए यूपी पुलिस के प्रस्ताव पर आज अफसरों का प्रेजेंटेशन

मुख्यमंत्री के समक्ष आज हो सकता है अफसरों का प्रजेंटेशन

पांच साल से लंबित यूपी पुलिस के प्रस्ताव पर आज प्रजेंटेशन संभव

Post a Comment

0 Comments