- विकास भवन के कर्मचारियों ने राकेश श्रीवास्तव को किया सम्मानित
जौनपुर। विकास भवन जौनपुर के ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन जनपद शाखा जौनपुर के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिलाध्यक्ष व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के प्रधान लिपिक राकेश कुमार श्रीवास्तव के 33 वर्षों के अनवरत सेवा उपरांत सेवानिवृत्त होने पर उनके मियांपुर स्तिथ आवास पर पहुँचकर राकेश श्रीवास्तव को माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सुजीत सिंह ने कहा कि राकेश जी हमारे ऐसे नेता रहे है जिनके नेतृत्व में हम सभी कर्मचारी निर्भय व निडर होकर कार्य सरकार करते रहे है और कर्मचारी हितों के लिए हमारे जिलाध्यक्ष सदैव तत्पर रहे, अवकाश ग्रहण करने के उपरांत इनका सम्मान कर हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे।
ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चौरसिया ने कहा कि राकेश जी ग्राम रोज़गार संघ के पितातुल्य संरक्षक रहे, हम सभी कर्मचारी को पूरा विश्वास है कि उनका स्नेह आशीर्वाद हम सभी पर बना रहेगा।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह, परिवहन विभाग के लिपिक तारा सिंह चौहान, अमित, संप्रेक्षक संतोष कुमार मिश्र व वरिष्ठ कर्मचारी नेता राजीव रोशन श्रीवास्तव उपस्थित रहे। राकेश श्रीवास्तव ने अपने सभी कर्मचारी साथियों को धन्यवाद दिया व स्नेह सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त किया।
0 Comments