जौनपुर ब्रेकिंग
जौनपुर में लगा तकरीबन 8 किलोमीटर सड़क पर लंबा जाम, जौनपुर में आज सारी दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया है, वही दूसरी तस्वीर जौनपुर मिर्जापुर राजमार्ग पर लगा लंबा सड़क जाम का है,सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ रही धज्जियां, वाहनों की गति चींटी के समान चलने लगे और 1 घंटे में सफर तय करने वाले वाहनों को 2 से 3 घंटे लग रहे हैं, रामदयाल गंज से पकड़ी ब्लाक,व चांदपुर तक जाम लगा हुआ है। कई किलोमीटर लंबा जाम होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
0 Comments