Recent Tube

header ads

जब सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार सिंह देर रात्रि ठंड से ठिठुर रहे लोगों को राहत देने के लिए अंधेरी रातों में सड़कों पर निकल पड़े।Don News Express

जौनपुर सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार सिंह देर रात्रि ठंड से ठिठुर रहे लोगों को राहत देने के लिए अंधेरी रातों में सड़कों पर निकल पड़े और जगह-जगह अलाव जलाने के साथ-साथ कई लोगों को कंबल भी बांटे। कड़ाके की सर्द हवाओं के बीच जब लोग अपने अपने घरों की रज़ाई में दुबके हुए थे, उस समय सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार सिंह शहर की सड़कों का भ्रमण करते हुए रोडवेज तिराहा,रेलवे स्टेशन सहित कई प्रमुख स्थानों पर जाकर लोगों को ठंड से बचने के सामग्री मुहैया कराते हुए नजर आए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भीषण शीतलहर को देखते हुए शासन की ओर से जो भी सुविधाएं उपलब्ध होगी उसे उपलब्ध कराना हम सब का प्रथम कर्तव्य है।

Post a Comment

0 Comments