भाजपा जिलाध्यक्ष मेराज के कार्यों की प्रदेश अध्यक्ष ने की सराहना
जौनपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर प्रदेश के काशी क्षेत्र के जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार या फिर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार दोनों ने मिलकर प्रदेश व देश का विकास का कार्य किया है जो लगातार जारी है। खासतौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जो कार्य भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है वोह आजादी के बाद से शायद ही कभी किसी सरकार ने किया हो। कुंवर वासित अली ने भाजपा जिलाध्यक्ष जौनपुर मेराज हैदर की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीते एक वर्षों में जिस तरह से उनकी टीम ने जिले के विधानसभा चुनाव हो या फिर पंचायत चुनाव भाजपा का परचम लहराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने मेराज हैदर व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि मिशन 2024 में उनकी अगुवाई में भाजपा एक बार फिर केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए अपना सबकु छ दांव पर लगा देगी। जिलाध्यक्ष मेराज हैदर ने ये आश्वासन दिया कि मेरे नेतृत्व में जिले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नई ऊर्जा के साथ लगातार कार्य करता रहेगा जिससे कि एक बार पुन: केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन सके।
0 Comments