धर्म की राजनीति कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं ये लोग
फोटो-- पत्रकारों से बातचीत करते अबु आसिम आजमी।
जौनपुर। महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अबु आसिम आजमी ने बुधवार को नगर के रासमंडल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जब भी चुनाव आता है भाजपा को धर्म याद आ जाता है। जबकि लोगों को रोजगार की जरूरत है। डॉलर के मुकाबले रूपया अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे गिरता जा रहा है। बाजारों से रौनक गायब है व्यापारी परेशान है उस पर न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करते हैं और न ही उनकी पार्टी इस पर चर्चा करती है। आज जिस तरह से हिमाचल प्रदेश व गुजरत में चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी व बीजेपी में धर्म को लेकर होड़ लगी है उससे ये बात साबित होती है कि जनता के मूल मुद्दों से उनकों कोई लेना देना नहीं है। सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के उस बयान पर जवाब दिया जिसमें भारत के करेंसी नोटों पर लक्ष्मी व गणेश जी की फोटो लगाने की मांग की थी। अबु हाशिम आजमी ने कहा कि इससे उन देवी देवताओं की बेहुरमती होगी क्योंकि नोट किस आदमी के पास कैसे जाती है ये सभी जानते हैं ऐसे में ये लोग जनता के मूल मुद्दों से भटकाकर धर्म की राजनीति कर रहे हैं। ऐसे में ये लोग धर्म के नाम पर ठगते चले आ रहे हैं। जबकि समाजवादी पार्टी धर्म की राजनीति नहीं करती है वोह सबको साथ लेकर काम करने का वादा करती है और पूरा कर दिखाया भी है। उन्होंने कहा कि जिस देश में बगैर विवाह के दो लोग लिविंग रिलेशन में आजादी के साथ रह सकते हैं उस देश में हिजाब पर रोक उन लड़कियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है जो अपने धर्म के चलते हिजाब पहनना चाहती हैं। ये सब चुनाव जीतने के लिए मुद्दा बनाया जाता है। अबु आसिम आजमी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग भारत को विश्व की तीसरी अर्थ व्यवस्था का देश बनाने का सपना देख रहे हैं वोह हकीकत से दूर हैं। आज भारत की अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है और भारत को सैकड़ो साल पीछे कर दिया। मीडिया को सच्चाई दिखाने की जरूरत है क्योंकि 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इस सरकार में देखने को मिली है। कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि कानून का राज उत्तर प्रदेश में समाप्त हो चुका है जिस तरह से मउ के विधायक के गनर पर ट्रेन रोक कर चाकू से हमलाकर बदमाशों ने उसकी कारबाइन लूटी और आराम से फरार हो गये ये उसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होनंे कहा कि जब मैं आजमगढ़ से एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा था तो सड़कों पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए डीजे के शोर ने पूरे शहर का आवागमन ठप्प कर रखा था। राहगीरों को रास्ता चलने में परेशानी हो रही थी लेकिन कानून की रक्षा करने वाला कोई भी आदमी उन्हें रोकते हुए नजर नहीं आया। उन्होंने मांग किया कि सभी धर्मों के ऐसे कार्यक्रमों को जिससे कि सड़कों पर लोगों को परेशानी हो रोक लगानी चाहिए। 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा के दस साल के इस कार्यकाल को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही जनता के बीच भाजपा की नाकामियों को बताने के लिए निकलेंगें। अबु आसिम आजमी ने कहा कि आज देश में जिस तरह से सांप्रदायिक माहौल खराब कर वोट के लिए राजनीति की जा रही है वोह हम सभी के लिए नुकसानदायक है। इससे पूर्व अबु आसिम आजमी का स्वागत करने वालों में नोमान अहमद, पत्रकार डॉ.नासिर खान, इरशाद मंसूरी, हाफिज खुर्शीद,मौलाना अनवार, साजिद अलीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments