पर्यावरण के लिए वृक्ष का होना हमारे जीवन में बहुत उपयोगी:देवेश गुप्ता। जौनपुर लायंस क्लब गोमती जौनपुर के अध्यक्ष देवेश गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को गौराबादशाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसन्ड पर वन महोत्सव के तहत पौधरोपण का कार्य किया गया इस अवसर पर सीएचसी परिसर में 50 से अधिक पौधों को लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड व देखभाल के लिए वहां तैनात डॉक्टर व कर्मचारियों को सुरक्षा प्रहरी नियुक्त किया गया।लॉयन डॉ देवेश गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण के लिए वृक्ष का होना हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है। लायंस क्लब गोमती हमेशा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करता रहता है इसी के मद्देनजर आज वृहद पौधरोपण का कार्य सीएचसी परिसर में किया गया । अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से लायंस क्लब गोमती जौनपुर समाज के लिए कार्य कर रहा है वो इस बधाई के पात्र है। इस मौके पर डॉक्टर राम अवध यादव (पूर्व सीएमओ ) ने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण का बहुत बड़ा योगदान रहता है। जिसमें यह पेड़ पौधे हमारे लिए ऑक्सीजन ,अन्य औषधि, जड़ी बूटी पैदा करते हैं, ऐसे में हमें चाहिए कि अपने जीवन को स्वस्थ रखने के लिए अपने आसपास पौधों को जरूर लगाएं ताकि आपका जीवन हमेशा स्वस्थ रहें। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मनीष गुप्ता, डॉ शकुंतला यादव, डॉ राजेश मौर्य कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह, गणेश गुप्ता, धनंजय पाठक, धर्मेंद्र गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, सुधा मौर्या, निधि गुप्ता, डॉ रश्मि मौर्या, अनिल अग्रहरी, सुधीर साहू, डॉ नरेंद्र यादव, शशिलता अग्रहरि, पूजा यादव, संयोजक संतोष साहू,अनिल पांडे,अरूणा पांडे, डॉ रमेशचंद्र ,डॉ आरिफ खान ,डॉ समरकांत दिवाकर, डॉ जितेंद्र वर्मा, अनिरुद्ध, अमित साहू (बीपीएम), सुधीर मौर्य ,महेंद्र कुमार, प्रताप सिंह, रीता गौतम ,सीबी सिंह ,गौरीशंकर ,अतुल अवध पैरामेडिकल व प्रसाद पैरामेडिकल के विद्यार्थियों सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आभार संयोजक संतोष साहू,व सचिव सै.हसनैन क़मर "दीपू" ने प्रकट किया
0 Comments