मुंबई : वरिष्ठ समाजसेवी, जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी, उद्योगपति अशोक सिंह ने अपने जन्मदिवस पर बच्चों को स्कूली सामग्री वितरित की । इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि समाज को संस्कारित करने के लिए बच्चों में अच्छे संस्कार का बीज बोना आवश्यक है । विद्यालय में स्टाफ द्वारा आयोजित बधाई समारोह में वह बोल रहे थे।
इस अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी चंदन सिंह, सागर सिंह,कार्यालय प्रबंधक शालिनी सिंह, प्राचार्य मोनिका यादव और शिक्षकबृंद तथा शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे । अशोक सिंह ने कहा कि सामाजिक सरोकार ही राजनीति का उद्देश्य है । सामाजिक उत्थान के लिए काम करना ही किसी भी नेता की प्रतिबद्धता होनी चाहिए।
महाराष्ट्र के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर उन्होंने कहा कि सरकार वरना और बदलना तो होता रहता है लेकिन सामाजिक दलों को पूरी निष्ठा के साथ सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाना होगा ।तभी सही मायनों में हम सत्ता के हकदार होंगे। मुंबई और उनके गृह जनपद जौनपुर में कई जगह अशोक सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
0 Comments