Recent Tube

header ads

अच्छे व्यक्तित्व के मालिक थे पत्रकार स्व.अजय सिंह:डीएम। Don News Express

अच्छे व्यक्तित्व के मालिक थे पत्रकार स्व.अजय सिंह:डीएम                 तेरहवीं के अवसर पर पत्रकार के पैत्रिक गांव पहुंचे गणमान्य।
जौनपुर। राष्ट्रीय सहारा के समाचार संपादक के अनुज वरिष्ठ पत्रकार स्व. अजय सिंह की तेरहवीं का आयोजन सोमवार को उनके पैत्रिक गांव डोभी ब्लॉक के ब्रााहृणपुर गांव में किया गया। ब्राम्हभोज में बड़ी तादात में लोगों ने पहुंचकर स्व.अजय सिंह के चित्र पर श्रद्धा के सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी एवं परिवार जनों से मुलाकात कर उन्हें  सांत्वना भी दी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा भी इस अवसर पर स्व.अजय सिंह के घर पहुंचे जहां उन्होंने चित्र पर पुष्प अर्पित कर मृतक की आत्मशांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्व.अजय सिंह न सिर्फ एक पत्रकार थे बल्कि समाज के चिंतक भी थे। उनके असमय जाने से पत्रकारिता जगत को उनकी कमी खलती रहेगी। साथ ही मृतक के बच्चों से भी मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।  ब्राम्हभोज में समाजसेवी राजेश कुमार सिंह पिंटू दादा, रु द्र कुमार मिश्र, प्रशांत कुमार त्रिपाठी, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रभारी कमर हसनैन दीपू, हिम्मत बहादुर सिंह, राहिल, आज़म जैदी, जनक कुमारी विद्यालय के प्रधानाचार्य जंगबहादुर सिंह, बीआरपी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुभाष सिंह, पूर्व प्रधान चंद्रदेव, भाजपा नेता रमेश चन्द्र सरोज, सरपंच कपिलदेव सिंह, भानु प्रताप सिंह, समर बहादुर सिंह, इन्द्रसेन सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, शिक्षक भगवान सिंह, फेंकू पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ भीम सिंह, जय सिंह, मो, हसन पीजी कॉलेज के चेयरमैन डॉ अब्दुल कादिर खान, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह, अंकुर शुक्ल, राहिल शेख, मेराज अहमद, अखिलेश सिंह, विनय सिंह, रामजन्म पटेल, विजय गुप्ता, व्यापर मण्डल के नेता इंद्रभान सिंह इंदु, आईएमए अध्यक्ष डॉ एन के सिंह, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ सुभाष सिंह , शिक्षक नेता रमेश सिंह, सर्राफ सूरज सोनी, पुलिस के एसएचओ सीओ, ब्लॉक प्रमुख, विधायक, सांसद के अलावा हर क्षेत्र के शिक्षक, चिकित्सक, पत्रकार, समाजसेवी, व्यापारी आदि ने पहुंचकर स्व. अजय सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए।

Post a Comment

0 Comments