सैय्यद हसनैन क़मर "दीपू"ये है #जौनपुर शहर के "चहारसू चौराहे" के मशहूर #सूर्या होटल के मालिक #रामजी मोदनवाल,इन्हें हम लोग बचपन से जानते है बहुत चर्चित नाम है।पर 2004 के बाद से ये नाम उस समय राजनीति की सुर्खियों में आया जब भारतीय समाज पार्टी (सुहेलदेव)के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने इनके होटल के ऊपर पूर्वांचल के जिलों में अपनी पैठ बनाने के लिये कार्यालय खोला।। फिर क्या था हमेशा एक सफेद अम्बेसडर कार चहारसू चौराहे पर खड़ी रहती और रामजी भईया ओमप्रकाश राजभर के साथ पार्टी को मजबूत करने में दिन रात जूट रहते थे।अब ज़रूरत पड़ती थी मीडिया की तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ETv, सहारा समय और आजतक चैनल का जलवा बना हुआ था तो प्रिंट मीडिया में दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, तरुनमित्र,व दैनिक मान्यवर जनता की पहली पंसद थी। रामजी भाई श्रो ओपी राजभर के आने की सूचना हम सभी को देते थे और प्रेसवार्ता वही होती थी।सभी प्रमुख अखबार में प्रकाशित होने पर ओपी राजभर जी रामजी भाई को विशेष आभार प्रकट करते थे।2004 में शाहगंज में पार्टी की एक रैली को कवर करने पहली बार अपने गुरु राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह के साथ पहुँचे और स्टोरी बनाया। Etv व सहारा समय रीजनल चैनल था इसलिए उम्मीद थी कि ख़बर ज़रूर चलेगी।मैने अच्छी तरह से स्क्रिप्ट लिख कर नोएडा भेज दिया। इनपुट से फोन आया कि क्या भेजा है हसनैन ये कौन सी पार्टी है बड़ा तेज़ सरकार पर हमलावर है तब प्रदेश में सरकार सपा की थी और मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे।मुझे डांट पड़ी की ऐसी स्टोरी अब कभी मत भेजना।मैंने कहा कि सर पूरा दिन लगा रहा मेहनत बर्बाद हो जायेगी इसलिए एक बार चलवा दे।आखिरकार मेरी बात को रखते हुए पहली बार ओपी राजभर की खबर चैनल पर चली तो रामजी भाई बहुत खुश हुए साथ मे अन्य कार्यकर्ता भी।फिर क्या था ओपी राजभर का सूर्या होटल में आना जाना लगा रहने लगा।रामजी मोदनवाल को ओपी राजभर विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बना कर उतार देते थे।वो भी हिम्मत करके चुनाव लड़ने को तैयार हो कर अपनी जमानत जब्त करने लगे।अटल जी की केंद्र सरकार के बाद से गठबंधन का दौर शुरू हुआ फिर क्या था आज इसी भारतीय समाज पार्टी के टिकट के लिए लोग भागते दौड़ते हुए नज़र आ रहे है और सपा के गठबंधन से आज इनको 17 सीट प्रदेश में चुनाव लड़ने को मिली है।इस पार्टी के लिये अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले रामजी मोदनवाल आज अपनी उसी दुकान पर अपना व्यवसाय करते हुए आम नागरिक की तरह आपको लोगो को मिल जायेगे। वर्तमान राजनीति की चकाचौंध से एकदम दूर। यह है राजनीति के बदलते दौर का समीकरण और उतार चढ़ाव। "जय हो लोकतंत्र की"अपना वोट ज़रुर दे।
0 Comments